हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना पुलिस ने नशे के इंजेक्शन बेचने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास 48 इंजेक्शन के अलावा नीडल व अन्य सामान भी बरामद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी के निदेॅश पर नगर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है। बनभूलपुरा के थानाध्यक्ष
यूनुस खान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौरान मौहमद आमिर पुत्र स्व0 सगीर अहमद निवासी नई बस्ती ,आस्थाना मस्जिद के सामने , थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 35 वर्ष को 48 इंजेक्शन तथा 163 सुई (निडिल) व 20 सीरीन्ज के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै खुद भी नशे का इंजेक्शन लगाता हूँ तथा पैसे कमाने के लालच मे नशे के इंजेक्शन 250 रूपये के हिसाब से बेचता भी हूँ जिससे मेरी ठीक ठाक कमाई भी हो जाती है। पुलिस ने बताया कि इसके खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मौ0 यूनुस, उप निरीक्षक रमेश पन्त, आरक्षी अमनदीप सिह, दिलशाद अहमद शामिल थे। विवेचना बनभूलपुरा थाने के उप निरीक्षक दीवान सिह बिष्ट को सौंपी गई है।