सिंचाई विभाग के अफसर से मांगी दस लाख रुपए की रंगदारी, दिल्ली में देने का बताया स्थान

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एक अधिकारी को व्हाट्सएप कॉल कर रंगदारी मांगी गई। एक अधीनस्थ कर्मचारी से मिलकर काम करने को कहा गया। रंगदारी नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी मिली है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रुड़की शहर में गैंगस्टरों की ओर से रंगदारी के मामले सामने आते रहे हैं। कुख्यात सुनील राठी और प्रवीण वाल्मीकि शहर के कारोबारियों से रंगदारी मांग चुके हैं। मई 2020 में गैंगस्टर प्रवीण वाल्मीकि के रुड़की जेल में बंद गुर्गे ने भी ढंडेरा के डेयरी कारोबारी से रंगदारी मांगी थी। रंगदारी के लिए बंदी रक्षकों को भेजा गया था। इस मामले का खुलासा कर बंदी रक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब शहर के एक सरकारी अधिकारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। यूपी सिंचाई विभाग के एक अफसर ने बीते शुक्रवार की देर रात साढ़े 11 बजे सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 10 मार्च 2023 को दोपहर के वक्त व्हाट्सएप कॉल आया था। जिसने विभाग के कर्मचारी के साथ मिलकर काम करने की बात कही और दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पैसे लेकर लोधी रोड नई दिल्ली आने को कहा गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 385 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसआई सिविल लाइंस नरेश गंगवार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ केस किया।

Ad