ईको क्लब ने लगाए औषधीय पौधे: तुलसी, नीम, हल्दी, ऐलोवेरा, अंश्वगंधा बेल के पौधों का हुआ रोपण

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में ईको क्लब के तत्वावधान में औषधीय पौधों का रोपण किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल ने औषधीय पौधों के वृक्षारोपण का शुभारंभ करते हुए अधिक से अधिक विद्यार्थियों को ईको क्लब के माध्यम से वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर आईक्यूएसी संयोजक डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. बिपिन चंद्र जोशी, इको क्लब प्रभारी डॉ. भारत सिंह, डॉ. हेम चंद्र, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. हेम चंद्र पाण्डे, डॉ. मंजू जोशी, डॉ. नीलम कनवाल और विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय के गार्डन में ऐलोवेरा, तुलसी, नीम, हल्दी, अश्वगंधा, बेल, नीबू, सदाबहार, दालचीनी, पुदीना, मेथी आदि औषधीय पौधों का रोपण किया गया।

Ad
Ad