उत्तराखंड में कई स्थानों पर अचानक हुई है जनसंख्या बढ़ोत्तरी, अब सत्यापन के बाद ही जमीन व मकान खरीद पाएंगे बाहरी लोग

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड में बाहर से आने वाले लोग जमीन या मकान सत्यापन के बाद ही खरीद सकेंगे। सचिवालय में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में कई स्थानों पर जनसंख्या में अचानक बढ़ोत्तरी हुई है। इस डेमोग्राफिक बदलाव पर जिलाधिकारियों को सख्ती से नजर रखने को कहा है। जिला प्रशासन से ऐसे सभी स्थानों की रिपोर्ट मांगी है।

सीएम धामी ने कहा कि ऐसे स्थानों पर पुलिस लगातार सत्यापन अभियान चलाएगी। जो भी संदिग्ध व्यक्ति पाए जाते हैं, उनकी पुरानी हिस्ट्री भी खंगाली जाएगी। शांति प्रिय देवभूमि में किसी भी कीमत पर आंच नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिलों में जहां नई प्लाटिंग हो रही हैं, उनमें नियमानुसार सभी कार्यवाही हो। यदि कहीं भी कोई शिकायत आ रही है, तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। ग्राम समाज की जमीनों पर भी अतिक्रमण न हो, यदि कहीं ऐसा हो रहा है, तो संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

सीएम ने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित टॉस्क फोर्स लगातार अभियान चल रही है। लोग खुद भी अतिक्रमण हटा रहे हैं। जो नहीं हटा रहे हैं, उसे प्रशासन हटा रहा है। अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक जमीनें अतिक्रमण मुक्त नहीं होती। उन्होंने कहा कि धर्म की आड़ में किसी भी कीमत पर सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने को लेकर विभागों से मिल रही रिपोर्टों का सत्यापन करने और गलत रिपोर्ट देने वालों को चिन्हित करने के भी निर्देश दिए।

धामी ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ गृह विभाग के अफसरों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर जो भी बाहरी लोग कार्य कर रहे हैं, उन सभी के सत्यापन को प्राथमिकता दी जाए।

Ad