श्री खाटू श्याम मंदिर में उमड़ी भीड़: ध्वज निशाना यात्रा पूजा के बाद आयोजित हुआ भंडारा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। श्री खाटू श्याम मंदिर तल्ली बमोरी मुखानी में 30वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भंडारे का भव्य आयोजन हुआ। प्रात: शिव मंदिर मुखानी से ध्वज निशान यात्रा निकाली गई जो खाटू श्याम मंदिर पहुंची, जहां भक्तों द्वारा प्रभु खाटू श्याम जी का श्रृंगार किया गया। गणेश पूजन व श्याम पूजन से कार्यक्रम शुरू हुआ। इस मौके पर भजन कीर्तन कर पूरा माहौल श्याममय कर दिया गया। पंडित पुष्कर दत्त शास्त्री के नेतृत्व में पंडित कमल कफल्टिया, हर्षित जोशी व हरीश परगांई द्वारा पूजा अर्चना सम्पन्न करायी गयी। हवन के पश्चात प्रभु खाटू श्याम जी की आरती के बाद भोग लगाया गया। भोग लगाने के बाद प्रसाद वितरण किया गया और हजारों भक्तों द्वारा भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। मंदिर समिति के जयप्रकाश अग्रवाल, मदनमोहन अग्रवाल, साकेत अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, आदेश अग्रवाल, सौम्या अग्रवाल आदि ने पूजा अर्चना के बाद भंडारे की पूरी व्यवस्था संभाली। इस मौके पर तरुण बंसल, सौरभ अग्रवाल, लक्षमण खाती, विनीत टंडन सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

Ad
Ad