संक्रमण के इस गंभीर हालत में संयम से काम लें व्यापारी: नवीन वमाॅ

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी ने कोरोना संक्रमण की गंभीर परिस्थिति में प्रदेश के व्यापारी समाज से अपील की है कि वे संक्रमण के इस दौर में संयम से काम करें।कोरोना संक्रमण के मानकों का अनुपालन खुद भी करें और अपने उपभोक्ताओं को भी करायें। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि हमारे प्रदेश के व्यापारियों ने आपातकाल में हमेशा बढ चढ़कर समाज सेवा की है ,पिछ्ले साल लाक डाउन में अल्मोड़ा, उधमसिह नगर, नैनीताल, हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश व अन्य जिलों में लगातार तीन महीने तक सेवायें दी हैं।आज भी हम विकट संक्रमण के दौर से गुजर रहे हैं,जो पिछले वर्ष की तुलना में कई गुना घातक है। हमने मुख्यमंत्री कार्यालय में वार्ता कर अपना संदेश दे दिया है और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शीघ्र ही व्यापारी समाज से वार्ता करेंगे। संक्रमण काल में हमें अपने प्रदेश सरकार के निर्देशों को मानना ही चाहिए क्योंकि सरकार जनहित में गाइडलाइंस बनाती है लेकिन प्रदेश सरकार को भी व्यापारी समस्याओं का ध्यान रखना होगा। प्रदेश महासचिव प्रकाश मिश्रा ने व्यापारियों से कहा कि वे सबसे पहले अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, ऐसे समय में एकजुट होकर समाज को बचाने के बारे में काम करें। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रमोद गोयल, एन सी तिवाड़ी, महेश जोशी,प्रमोद जोहर, सुभाष कोहली, मनोज अरोरा ने अपील की है कि व्यापारी देशद्रोही तत्वों पर नजर रखें और उन्हें चिन्हित करें। दवा व्यापार से जुड़े व्यवसायियों के लिए यह अत्यंत संवेदनशील समय है उन्हें दवाओं को उचित मूल्य पर मरीजों तक पहुँचाना है। गुलशन छावडा ,नवनीत राणा,अनिल अग्रवाल,ओमप्रकाश अरोड़ा, अशोक छावडा,हितेंद्र भसीन, रूपेन्द्र नागर, हर्षबर्धन पाण्डे ने भी सरकार से व्यापारीहित और जनहित में नई गाइडलाइंस जारी करने की अपील की है।

Ad