बैंक कर्मी के साथ मिलीभगत कर फर्जी हस्ताक्षर के सहारे दूसरे के खाते से निकाल लिए पांच लाख रुपए, पुलिस ने तीन युवक किए गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। फर्जी खाताधारक बनाकर कुटरचित हस्ताक्षर करके कनखल निवासी व्यक्ति के खाते से रकम उड़ाने वाले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं। इस खाताधारक से पांच लाख रुपए की ठगी प्रकरण का हरिद्वार पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। इस पूरे मामले में बैंककर्मी ही दगाबाज निकला। उसने साथियों के साथ मिलकर बैंक खाते में डाका डाला था। पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को दबोचा लिया। इनके , कब्जे से 04 लाख की रकम बरामद बरामद कर ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि पुलिस टीम पूरी गहराई से मामले की पड़ताल कर आरोपियों तक पहुंची है। ऐसे मामलों में जनता का जागरुक रहना बहुत जरूरी है।
पुलिस के अनुसार जमालपुर कलाँ, कनखल निवासी रतन सिंह द्वारा एक जून को थाना कनखल पर तहरीर देकर बताया था कि उनके जगजीतपुर स्थित उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 25 अप्रैल को 05 लाख रुपये निकाले गये है। इस निकासी के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता द्वारा बैंक में सम्पर्क करने पर बैंक स्टाफ द्वारा पैसे निकाले जाने का विड्राल फार्म दिखाया गया। उक्त निकासी फार्म पर खाताधारक के हस्ताक्षर की कूटरचना की गयी थी।
फर्जी हस्ताक्षर बनाकर बैंक खाते से धोखाधडी कर 5 लाख रुपये गबन करने की जानकारी मिलने पर थाना कनखल में धारा 420, 467, 468, 471 पंजीकृत कर धोखाधड़ी के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने विभिन्न सीसीटीवी कैमरों कर ठोस सुरागरसी पतारसी की गई। विवेचना के दौरान बैंक में तैनात सन्नी नामक युवक की संदिग्धता प्रकाश में आयी।
बीते दिवस छह जून को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सन्नी को शमशान घाटपुल बैरागी से व तत्पश्चात घटना में संलिप्त उसके 02 अन्य साथियों मोनू व रविन्द्र को देव बिहार जगजीतपुर से दबोचने में सफलता हासिल की। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस टीम ने 04 लाख रुपए भी बरामद किये।
आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि ठगी का तानाबान बुनकर तीनों ने वारदात को अंजाम दिया था। रकम मिलने पर सन्नी द्वारा मोनू को 02 लाख तथा रविन्द्र में 01 लाख रुपए देकर 02 लाख अपने पास रखे गए थे। पुलिस ने अभियुक्त सन्नी से एक लाख 47 हजार रुपये, अभियुक्त मोहित शर्मा से एक लाख 59 हजार रुपये व अभियुक्त रविन्द्र से 94 हजार रुपये बरामद किए घटना मे प्रयुक्त वाहन
बैगानार कार यूके 08एजेड-1793 को कब्जे में ले लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सन्नी कुमार पुत्र विशनदास निवासी D-36 मायापुर डामकोठी कोतवाली नगर हरिद्वार, मोहित शर्मा उर्फ मोनू पुत्र दिनेशचन्द्र शर्मा निवीस अशोक विहार राजागार्डन थाना कनखल जनपद हरिद्वार व रविन्द्र पुत्र सल्लूराम निवासी ग्राम सरसावा थाना सरसावा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कनखल नितेश शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिहं तोमर,उपनिरीक्षक कमलकान्त रतूडी, उपनिरीक्षक भजराम चौहान , कांस्टेबल अरविन्द नौटियाल जितेन्द्र राणा, सतेन्द्र रावत शामिल थे।

Ad