उत्तराखंड में जारी है कोरोना का कहर: 24 घंटे में 5058 नए संक्रमित, 67 लोगों की मौत

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में कोविड-19 की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में कोरोना वायरस का हर रोज नया रिकॉर्ड कायम हो रहा है। उत्तराखंड में 5058 नए मामले सामने आए हैं। इस महामारी से 24 घंटे में 67 लोगों ने जान गवाई है। 1601 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में वर्तमान में 39031 एक्टिव केस है। अब कुल आंकड़ा 156859 पहुंच गया है। राज्य में अब तक 2213 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी 23754 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
राज्य में आज अल्मोड़ा में 135, बागेश्वर में 29, चमोली में 97, चंपावत में 104, देहरादून में 2034, हरिद्वार में 1002, नैनीताल में 767, पौड़ी गढ़वाल में 323, पिथौरागढ़ में 85, रुद्रप्रयाग में 64, उधम सिंह नगर में 283 और उत्तरकाशी में 45 नए संक्रमण के मामले आए हैं। इसके साथ ही देहरादून; उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले के कई हिस्सों में आज से तीन मई तक कफ्यूॅ शुरू हो गया है।

Ad