रुद्रप्रयाग। पुलिस ने गुरुवार को रुद्रप्रयाग जिले में चार धाम मार्ग पर अवैध शराब बेचने के आरोप में छह नागरिक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जिले में केदारनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से पिछले दो महीनों में लगभग सात लाख रुपये की कुल 1,029 बोतल शराब के साथ 47 आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाने ने कहा कि केदारनाथ मंदिर में रोजाना हजारों तीर्थयात्री पहुंचते हैं और इस दौरान विशेष रूप से यात्रा मार्ग पर शराब और नशीली दवाओं की तस्करी को लेकर पुलिस सतर्क है।
उन्होंने बताया कि जिले के ऊखीमठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित भीरी, काकड़ागाड़, कुंड और चोपता क्षेत्र में भी नियमित रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ऐसी ही एक चेकिंग के दौरान, पुलिस टीम ने छह नेपाली पुरुषों के कब्जे से विभिन्न ब्रांडों की कुल 78 बोतलें शराब बरामद कीं। वे कथित तौर पर अपने पिट्ठू बैग में बोतलें ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ ऊखीमठ थाने में आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि सभी छह आरोपी चारधाम यात्रा अवधि के दौरान जिले के सोनप्रयाग और गौरीकुंड क्षेत्रों में मजदूरी करने के अलावा घोड़े और खच्चर भी चलाते थे।