महिला सहित तीन लोगों को निवाला बना चुका गुलदार को पकड़ने के लिए लगे ड्रोन कैमरे

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। जसपुर की महिला समेत तीन लोगों को अपना शिकार बनाने वाले गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने गुलदार पर निगरानी रखने को गांवों में ड्रोन कैमरा शुरू कर दिया है। वहीं, उसे ट्रेंकुलाइज करने को पीली नदी के नीचे एक बकरी को बांधा गया है।
यूपी-उत्तराखंड के वन अफसरों की अमानगढ़ में हुई बैठक में गुलदार पर नजर रखने एवं ट्रेंकुलाइज करने का निर्णय लिया गया था। इसमें दोनों प्रदेशों के वन अफसर काम करेंगे। सोमवार को अमानगढ़ वन रेंज के अफसरों ने गुलदार प्रभावित इलाकों का दौरा किया और ग्राम मच्छमार में ड्रोन कैमरे को चलाकर गुलदार को तलाशा गया। हालांकि गुलदार का कोई सुराग नहीं लग सका। उधर, वन अफसरों ने मोहम्मदपुर राजौरी और मच्छमार के बीच बहने वाली पीली नदी के नीचे एक बकरी को बांधा है। बकरी के पास गुलदार के आने पर वन अफसर उसे ट्रेंकुलाइज करेंगे। डीएफओ बिजनौर अरुण कुमार ने बताया कि गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए गन मौके पर भेज दी गई है।

Ad