दन्या का भुवन जोशी हत्या प्रकरण: पुलिस ने देर रात तीन और लोगों को किया किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। दन्या थाना क्षेत्र के आरासलपड़ गांव में कुछ लोगों द्वारा रुबाल गांव निवासी युवक भुवन जोशी भानु की पिटाई के बाद मौत के मामले में दन्या पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो के आधार पर इन आरोपियों को पकड़ा गया है। इस मामले में पांच लोग पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं। पुलिस अभी भी मामले की पड़ताल कर रही है। दन्यां क्षेत्र के आरासलपड़ गांव में बीते बुधवार को गांव के कुछ लोगों ने युवक भुवन चंद्र जोशी (19) पिटाई कर दी। बाद में युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस प्रकरण से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। अब पुलिस ने पूरन चंद्र पांडे, पुत्र नन्दा बल्लभ पांडे, दिवान सिंह पुत्र राम सिंह, बसन्त बल्लभ पांडे पुत्र केशव पांडे निवासी आरासल्फड़़,दन्या को गिरफ्तार किया है। इससे पहले शनिवार को दो और शुक्रवार को तीन आरोपियों को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में गोविन्द जोशी निवासी रूबाल दन्या ने अपने भाई भुवन चन्द्र के साथ एक राय होकर मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाना एवं व उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष संतोष देवरानी, एसओजी के नीरज भाकुनी ने वहां डेरा डाल दिया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। किसी भी निदोॅष का उत्पीड़न नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मामले की विवेचना में भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

Ad