प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल चुनाव: निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा व महामंत्री प्रकाश मिश्रा फिर मैदान में

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रादेशिक चुनाव 2023 प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री पद हेतु आज शनिवार को चुनाव कार्यालय सरस मार्केट हल्द्वानी में नामांकन पत्रों की बिक्री की गई ।
आज सांय पांच बजे तक प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु नवीन चंद्र वर्मा, माधव प्रसाद सेमवाल एवं मनोज अरोड़ा ने नामांकन प्रपत्र खरीदे। प्रदेश महामंत्री पद हेतु प्रकाश चंद मिश्रा , दिनेश डोभाल, हर्षवर्धन पांडे , निर्मल सिंह हंस पाल एवं उपेंद्र असवाल ने नामांकन प्रपत्र खरीदे ।
आज 15 जुलाई सांय 5.00 बजे तक प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु तीन नामांकन पत्र एवं प्रदेश महामंत्री पद हेतु 5 नामांकन पत्र कुल 8 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री की गई है ।


कल 16 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन प्रपत्र नियमानुसार चुनाव कार्यालय सरस मार्केट हल्द्वानी में मुख्य चुनाव अधिकारी एवं चुनाव अधिकारियों एवं चुनाव संचालन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में स्वीकार किए जाएंगे l 16 जुलाई को दोपहर 3:30 से सांय 5:00 तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी एवं 17 जुलाई 2023 को प्रातः 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक नाम वापसी के उपरांत पद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी
चुनाव कार्यालय में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद गोयल चुनाव अधिकारी राजेश अग्रवाल सुरेश बिष्ट गुलशन छाबड़ा एवं चुनाव संचालन समिति के रावेल आनंद एवं श्रीमती शांति जीना उपस्थित रही।

Ad
Ad