हल्द्वानी। होटल कारोबारी अंकित चौहान की हत्या के मामले में फरार चल रहे माही के नौकर और नौकरानी को भी पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों को स्थानीय कोर्ट में पेशी के लिए ले गई है। वहां से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर हल्द्वानी आएगी। यहां इनसे पूछताछ की जाएगी। बुधवार तक पुलिस मामले का पूरी तरह से खुलासा कर देगी।
पुलिस के अनुसार रामपुर रोड स्थित रामबाग कॉलोनी निवासी कारोबारी अंकित चौहान (30) की हत्या करने के बाद सभी आरोपी दिल्ली भाग गए थे। इसके बाद ये लोग कभी पीलीभीत, कभी बरेली, दिल्ली, गुरुग्राम भागते रहे। इसी बीच नौकर रामअवतार उसकी पत्नी ऊषा देवी निवासी गांव हैदरगंज पीलीभीत उत्तर प्रदेश नया ठिकाना ढूंढने लगे। हत्याकांड के बाद अलग हुए सपेरे रमेश नाथ को पुलिस ने सबसे पहले गिरफ्तार किया था। इसके बाद माही, दीप कांडपाल और रामअवतार व उसकी पत्नी अलग-अलग हो गए। बीते रविवार को माही और दीप को पुलिस ने गिरफ्तार किया लिया था।
बताया जा रहा है माही से अलग होने के बाद रामअवतार और ऊषा के फोन से दो नंबरों पर बात हुई। इन नंबरों को ट्रैक कर पुलिस पश्चिम बंगाल पहुंची। एक नंबर पर संपर्क कर संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने गलती से कॉल लगने की बात कही। इसकी पुष्टी भी हो गई। दूसरा नंबर ऊषा के मायके मालदा टाउन का निकला। वहां जाकर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो14 जुलाई की रात पांच आरोपियों ने कारोबारी अंकित की हत्या की थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि अंकित हत्याकांड में फरार चल रहे माही के नौकर और नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है। पश्चिम बंगाल की कोर्ट में उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर हल्द्वानी लाया जाएगा।