देहरादून। उत्तराखंड के पांच जिलों में आज से दो दिन भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, नैनीताल, चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर में अत्यधिक बारिश संभव है। बाकी जिलों में भारी बारिश, बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, अगले चार दिन तक कई जिलों में बारिश होगी। पहाड़ी इलाकों में सतर्कता बरतने की जरूरत है। भूस्खलन से सड़क बंद हो सकती है। नदी-नालों के आसपास रहने वाले सतर्क रहें। दो दिन मुश्किल भरे हो सकते हैं, ऐसे में सावधानी बरतनी चाहिए।