हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान जनपद के हल्द्वानी स्थित मिनी स्टेडियम को आॅक्सीजन युक्त कोविड केयर सेन्टर के रूप में चिन्हित किया गया है। मिनी स्टेडियम में कोविड केयर सेन्टर के सफल संचालन विभागीय अधिकारियों की तैनाती कर दी गई। प्राचार्य/चिकित्सा अधीक्षक सुशीला तिवारी अस्पताल को निदेॅश दिए हैं अस्पताल के लिए चार डाक्टरों की एक पैनल नियुक्त किया जाए, जो व्हाट्सप/अन्य सूचना माध्यमों से मिनी स्टेडियम में तैनात डाक्टरों से सम्पर्क में रहते हुए आवश्यक सलाह मुहैया कराये। शुरूआती सप्ताह के प्रत्येक दिन कोविड-19 संबंधी 01 वरिष्ठ चिकित्सक मिनी स्टेडियम के मेडिकल टीम से समन्वय हेतु राउंड पर रहेगे। मुख्य नगर निगम आयुक्त, नगर निमग द्वारा सफाई, मेडिकल एवं नाॅन मेडिकल कूड़े का निस्तारण प्रतिदिन के आधार पर शासन द्वारा एसओपी के अनुसार करवाया जाये। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. रश्मि पंत द्वारा मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में मेडिकल स्टाफ की डयूटी लगाना एवं उनकों आवश्यक प्रशिक्षण देना सुनिश्चित किया जाये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा टीम को चिकित्सा सामाग्री, पीपीई किट के साथ-साथ बाॅडी बैग इत्यादि उचित संख्या में उपलब्ध कराया जाये।
श्री गर्ब्याल ने बताया कि मिनी स्टेडियम में 100 बेड की आवश्यकतानुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी डयूटी लगाने के लिए तत्काल कार्यवाही करेगे। जिला युवा कल्याण अधिकारी युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्तमान में प्रत्येक 08 घन्टे की शिफ्ट में दो-दो प्रान्तीय रक्षक दल के कार्मिक लगाए जाये, जिनकी डयूटी 24 घन्टे चलेगी एवं कोविड केयर सेन्टर चालू होने के दिन से चार-चार पीआरडी सेवको की डयूटी लगाना सुनिश्चित करें।
उन्होने अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी, अधिशासी अभियंता विद्युत, यान्त्रिक बाजपुर मिनी स्टेडियम हल्द्वानी कोविड केयर सेन्टर में अवस्थापना सुविधाओं के सुचारू होनेे तक स्वंय अथवा आपके द्वारा नामित सहायक अभियंता उपस्थित रहेंगे और व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि व्यवस्था सुचारू होने पर एक समक्ष सहायक अभियंता को उपजिलाधिकारी विवेक राय से समन्वय हेतु नामित करेगे, जो प्रत्येक दिन उपस्थित रहेगे, तथा रात के समय एक समक्ष अवर अभियंता की डयूटी लगाना सुनिश्चित करेगे। किसी भी व्यवस्था में आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर जो कि बिजली से चलते है, उनमें निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनी रहे, इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी अधिशासी अभियंता विद्युत, यान्त्रिक बाजपुर की होगी। इसके अतिरिक्त अधिशासी अभियंता लोनिवि हल्द्वानी, नोडल अधिकारी लाॅजिस्टिक द्वारा उपजिलाधिकारी के साथ समन्वय कर आवश्यक लाॅजिस्टिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि अधिशासी अभियंता, जलसंस्थान मिनी स्टेडियम कोविड केयर सेन्टर में पेयजल आपूर्ति हेतु उत्तरदायी होगे। उक्त कार्य हेतु अधिशासी अभियंता जल संस्थान हल्द्वानी अपने कार्यरत किसी अवर अभियंता को नामित करेंगे। अधिशासी अभियंता विद्युत (शहरी) मिनी स्टेडियम कोविड केयर सेनटर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु उत्तरदायी होगे। उक्त कार्य हेतु अनिवार्य रूप से एक अवर अभियंता की नियुक्ति करेगे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी नैनीताल द्वारा मिनी स्टेडियम कोविड केयर सेन्टर हेतु अग्नि सुरक्षा संबंधी कार्ययोजना बना कर प्रस्तुत करें तथा नियुक्त कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाये। अधिशासी अभियंता जमरानी बाॅध निर्माण खण्ड -2 ललित कुमार को कोविड केयर सेन्टर के लिए फैसिलिटी मैनेजर नियुक्त किया जाता है, उपजिलाधिकारी विवेक राय, नोडल अधिकारी/उप पुलिस अधीक्षक शान्तनु पराशर एवं चिकित्सा नोडल अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. रश्मि पंत के आपसी समन्वय से मिनी स्टेडियम कोविड केयर सेन्टर संचालन हेतु उत्तरदायी होगे।