हल्द्वानी। स्वतन्त्रता दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश का फायदा उठाकर कुछ लोग अवैध निर्माण करने में व्यस्त हो गए। नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को इसकी भनक लगी तो वह मौके पर पहुंच गई। उन्होंने पूर्व में चालान होने के बाद भी निर्माण होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने काम रोक दिया।
आज 15 अगस्त को भोलानाथ गार्डेन कालाढूंगी रोड हल्द्वानी में हरीश जोशी द्वारा अपने भवन के प्रथम तल मे चालान होने के बावज़ूद भी निर्माण किए जाने के कारण नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती ऋचा सिंह द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर पुलिस की मदद से कार्य रोका गया।
15 अगस्त राष्ट्रीय अवकाश होने के बाद भी लेबर बुला कर कार्य करवाये जाने के कारण सहायक श्रम आयुक्त को भी आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु पत्राचार किया गया है।






