हल्द्वानी। एशियन विकास बैंक (एडीबी), फिलीपिंस द्वारा 18 सितंबर से 20 सितंबर तक हल्द्वानी शहर की विकास परियोजनाओं हेतु तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया। जिसके क्रम में 19 सितंबर को हल्द्वानी नगर निगम के मेयर डा० जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला की अध्यक्षता में सर्किट हाउस काठगोदाम में बैठक की गई। जिसमें एडीबी मिशन अध्यक्ष पेड्रो, रोसियो वीको, डावा चोकी, आलोक भारद्वाज व साजिद खान, पी0आई0यू0 हल्द्वानी से राजीव अग्रवाल, उप कार्यक्रम निदेशक, कुलदीप सिंह परियोजना प्रबन्धक एवं हितधारको में डॉ० जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम / ट्रैफिक पुलिस, हल्द्वानी, ए०आर०टी०ओ० हल्द्वानी, अधिशासी अभियन्ता, यू०पी०सी०एल० शहरी एवं ग्रामीण, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग हल्द्वानी परियोजना प्रबन्धक सिंचाई विभाग जमरानी, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई विभाग जमरानी, सहायक अभियन्ता, सिंचाई विभाग, सहायक अभियन्ता, नगर निगम हल्द्वानी एवं परिवहन निगम हल्द्वानी के प्रतिनिधि टाटा कॅनसलटिंग | इंजिनियरर्स की ओर से टीम लीडर उपस्थित रहे। उक्त बैठक में व्यापक गतिशीलता योजना एवं आईटीएमएस व बहुउद्देशीय भवन पर पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया।
जिसमें हल्द्वानी की मुख्य सड़कों का सुधारीकरण / चौडीकरण / सौन्दर्यीकरण कार्य मुख्य चौराहों का सुधारीकरण फुटपाथ निर्माण, वेंडिंग जोन विकसित करना, शहर के मुख्य स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था, हल्द्वानी की मुख्य सड़कों पर स्वाचालित यातायात प्रबन्धन प्रणाली, इंटिग्रेटिड कमाण्ड सेन्टर निर्माण कार्य, बहुउद्देशीय भवन पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिस विषय पर मेयर हल्द्वानी एवं उपस्थित हितधारकों द्वारा विभिन्न सुझाव दिये गये अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एडीबी मिशन द्वारा हल्द्वानी शहर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।






