भारत के लिए शुभ संकेत: तेजी से घट रही है कोरोना संक्रमण, ठीक होने वालों की संख्या में तेजी से हो रहा इजाफा, मृत्यु दर भी घटी

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली। कोरोना के नए संक्रमणों में कमी के रुझान के बीच एक और अच्छी खबर यह है कि 61 दिन के बाद देश में सक्रिय मामलों में पहली बार गिरावट देखी गई है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान सक्रिय रोगियों की संख्या में 30016 की कमी दर्ज की गई है। महाराष्ट्र समेत देश के 15 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय कोरोना रोगी घटे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय कोरोना रोगियों की संख्या 37,15,221 है। जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.16 प्रतिशत है। एक दिन पहले यह संख्या 37,45,237 थी। यानी 30016 सक्रिय रोगी कम हुए हैं। पिछले 61 दिनों से लगातार सक्रिय रोगियों की् संख्या बढ़ रही थी और अब इसमें कमी का दौर शुरू हुआ है।
पिछले चौबीस घंटों के दौरान कुल 3,29,946 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जबकि इस अवधि में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या 3,56,082 दर्ज की गई। नए संक्रमितों की संख्या में भी कमी का रुझान है। मंत्रालय के अनुसार संक्रमित होने वालों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी का रुझान 15 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में देखा गया है। इनमें सर्वाधिक संक्रमित राज्य महाराष्ट्र शीर्ष पर है जहां पिछले चौबीस घंटों में सक्रिय रोगियों की संख्या में रिकॉर्ड 24920 की कमी आई है। दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश में 8710, बिहार में 5701, केरल 3787, हरियाणा 3635, गुजरात 3456, तेलंगाना 2960, छत्तीसगढ़ 1443, आंप्र प्रदेश 1265, दिल्ली 974 तथा झारखंड में 904 सक्रिय रोगी घटे हैं। अन्य राज्यों में अंडमान, दादरा, लक्षदीव तथा सिक्किम शामिल हैं।
वर्धमान महावीर मेडिकल कालेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के निदेशक प्रोफेसर जुगल किशोर ने कहा कि यह रुझान सकारात्मक है। इससे साबित होता है कि नए संक्रमण घट रहे हैं। सक्रिय रोगियों की संख्या जितनी कम होगी, उतना ही स्वास्थ्य तंत्र पर भार कम होगा। यानी रोगी कम होंगे तो उनका बेहतर उपचार संभव हो सकेगा।
पिछले 24 घंटे में 3,876 और लोगों की संक्रमण के कारण मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,49,992 हो गई। जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.75 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,90,27,304 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है।

Ad