रामनगर में बनेगा आक्सीजन जनरेशन प्लांट, प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने स्वीकृत किए ढाई करोड़ रुपये

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने रामनगर में खनन न्यास निधि से रामनगर में आॅक्सीजन जेनरेशन प्लांट के लिए ढाई करोड की धनराशि स्वीकृत की है। यह जानकारी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने दी है। उन्होने ने बताया कि आॅक्सीजन जेनरेशन प्लांट से 250 आॅक्सीजन गैस सिलेंडर का उत्पादन हो सकेगा।
श्री गर्ब्याल ने बताया कि रामनगर में आॅक्सीजन जेनरेशन प्लाट का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू हो जायेगा। प्लाट के बनने से रामनगर के आसपास के क्षेत्र के लोगो को फायदा होगा। उन्होने बताया कि एसटीएच में 12 सौ मैट्रिक टन के आॅक्सीजन प्लंाट के लिए प्लेटफार्म बनकर लगभग तैयार हो गया है। चार दिन के भीतर टैंक लग जाएगा। टैंक लगने के बाद आॅक्सीजन गैस से भरा कैप्सूल आकर सीधे ही आॅक्सीजन टैंक में आॅक्सीजन डाल देगा। टैंक से कोविड मरीजों को आॅक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी।

Ad