टीआरसी और होटलों को कोविड केयर सेंटर बनाने पर हुई सहमति: संजीव आयॅ

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के नैनीताल विधानसभा भ्रमण के दौरान विधायक संजीव आयॅ ने उनके सामने विधानसभाकी तमाम समस्याओं को रखा। कोविड केंद्रों के निरीक्षण के दौरान कई होटलों को अधिग्रहित कर कोविड केयर केंद्र बनाने पर सहमत बनी
विधायक संजीव आयॅ ने बताया कि नैनीताल विधानसभा के समस्त कोविड केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ केंद्रो की स्थिति की समीक्षा की गई ।इसके क्रम में कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु, होटलों को अधिग्रहित कर कोविड-19 सेंटर बनाए जाने पर सहमति बन गई है। विधानसभा नैनीताल के बेतालघाट , कोटाबाग,रामगढ़ , भवाली तथा भीमताल के संक्रमित रोगियों की सुविधा हेतु ,पर्यटक आवास गृह क्रमशः सुखाताल ,रामगढ़ , खैरना में कोरोना केयर केंद्र बनाया जाएगा। होटल भीमताल तथा भवाली के मिस्टी हाइट को स्टाफ सहित अधिग्रहीत किया गया है। इन स्थानों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा कर्मियों की मदद से 24 24 घंटे चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जहां पीपीई किट, पल्स ऑक्सीमीटर एंबुलेंस तथा आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन की व्यवस्था भी उपलब्ध हो सकेगी। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटाबाग में दो, तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योलीकोट में एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। विधानसभा के दूरस्थ इलाकों में भी आवश्यकीय चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा।

Ad