ट्रंक लूट के खुलासे को पुलिस ने खंगाले 500 सीसीटीवी कैमरे, सैकड़ों किलोमीटर दूर यूपी के लखीमपुर से बरामद किया

ख़बर शेयर करें -

ऊधमसिंह नगर। उधम सिंह नगर जिले के किच्छा के पास पुलभट्टा थाना क्षेत्र में लगभग दो माह पहले 11 दिसम्बर 2020 को ट्रक चालक को बंधक बना कर ट्रक लूट की वारदात का खुलासा हो गया है। पुलिस टीम द्वारा ट्रक को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है। इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने 500 सीसीटीवी खंगाले।
पुलिस के मुताबिक 12 दिसम्बर को संतोख सिंह निवासी शेरामाउ पीलीभीत उत्तरप्रदेश ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि पुलभट्टा में 11 दिसम्बर की रात्रि 10 बजे वह सो रहा था। तभी एक शख्स ने पानी मांगने के बहाने से खिड़की खुलवाई जैसे ही उसने खिड़की खोली उसका साथी और वह गाड़ी में घुस आया, जिसके बाद उन्होंने चालाक को यूपी के हाफिजगंज में हाथ पांव बाधा कर फेंक दिया। तहरीर के बाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी के निर्देश पर तीन टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी में ट्रक लखीमपुर को ले जाते हुए दिखाई दिया। जांच के दौरान वादी संतोख सिंह का लखीमपुर खीरी निवासी सुरजीत सिंह से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके बाद पुलिस द्वारा सुरजीत सिंह से सख्ती से पुछताछ की तो उसके द्वारा बताया गया की अपने साथी गुरुचरण सिंह निवासी लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश के साथ मिल कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी की निशानदेही पर टीम द्वारा लूटा हुआ ट्रक को खमरिया ऐरी लखीमपुर यूपी से बरामद कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर द्वारा आज घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ट्रक लूट को लेकर पैसो की लेन देन की बात सामने आई है। मामले में लूट का ट्रक व एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है। टीम को उनके द्वारा ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

Ad