संकल्प प्रकाश संस्था ने डाक्टर, स्टाफ नसॅ, फामेॅसिस्ट व पर्यावरण मित्रों का बांटा जरूरी सामान

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर व गांवों में सामाजिक कामों को आगे बढ़ाने का काम कर रही सामाजिक संस्था संकल्प प्रकाश के माध्यम से कोरोना की लड़ाई में काम कर रहे फ्रंट लाइन कर्मचारियों को बचाव का कई महत्वपूर्ण सामान बांटा गया। इस काम में पुनेठा स्पोटर्स का महत्वपूर्णयोगदान रहा।
कोविड 19 महामारी में दिन रात लोगों की सेवा में लगे रहने वाले चिकित्सा कर्मियों को। संकल्प प्रकाश” टीम ने भूपेश पंत के नेतृत्व में आज नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी जनक पुनेठा(पुनेठा स्पोर्ट्स) के सहयोग से कोरोना पीड़ितों की सेवा में लगे जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर , स्टाफ नर्स,फार्मासिस्ट, फैसीलेटर,वार्ड बॉय,पर्यावरण मित्रों को सर्जिकल गाउन,स्टीम वैपराइज़र,थर्मल स्कैनर,नैबुलाइजर व स्प्रे मशीन आदि जरूरी सामान वितरित किया। श्री पंत ने कहा कि इन लोगों की पूरी ऊर्जा सेवा भाव से लोगो को इस महामारी से उभरने का मौका मिल रहा है। घर परिवार को छोड़कर महामारी से लड़ रहे ऐसे लोगों के सहयोग षे ही भारत कोरोना मुक्त होगा। उन्होंने सभी से इन कर्मचारियों का मनोबल बढ़ानेको कहा।

Ad