हल्द्वानी। उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश ने कहा है कि कोरोना महामारी में कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों की सेवा में जुट जाए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदको खून और दवा उपलब्ध कराने का कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रयास उल्लेखनीय है। कहा कि इस महामारी कई लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे लोगों की भी सहायता के लिए आगे आना होगा।
कांग्रेस के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल छिम्वाल के नेतृत्व में महानगर में बेस अस्पताल व बाल किसन जोशी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाए गए । नेता प्रतिपक्ष डॉ ह्रदयेश ने इन शिविरों में भागीदारी की। शिविरों में 67 बोतल रक्तदान किया गया। नेता प्रतिपक्ष ने महानगर कॉंग्रेस कमेटी को बधाई देते हुए कहा की एसे समय में कार्यकर्ताओ ने जो रक्तदान कर एक आम जनमानस की मदद के लिये हाथ बढाए इसी तरह कॉंग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ताओ को मदद के लिये तैयार रहना होगा। महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने सभी रक्तदाता को धन्यवाद देते हुए सभी के अच्छे स्वास्थ्य की भगवान से प्रार्थना की।कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष सतीश नेनवाल ए आई सी सी सद्स्य सुमित ह्रथयेश,प्रदेश सचिव हाजी सुहेल,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनीष पांडे,ब्लॉक अध्यक्ष सँजय बिष्त,महानगर सचिव गिरजा तरागी,प्रवक्ता प्रेम बिष्त,मनोज शर्मा,संदीप भेसोरा,हाजी सलाहद्दीन,सरफराज,अबरार,ब्लॉक अध्यक्ष जाकीर हुसेन,जगमोहन चिल्वाल,कोसध्यक्ष नरेश अगरवाल,अधिवक्ता अभिनव छिम्वाल व एस सी प्रकोस्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष हिरदेश कुमार द्वारा सहयोग किया गया।