डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी द्वारा संपादित काव्य संग्रह “काव्य प्रेरणा” का यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया विमोचन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। “काव्य प्रेरणा” नlमक काव्य संग्रह का विमोचन होटल लिटिल सेफ ,सिविल लाइन कानपुर के सभागार में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के कर कमलो द्वारा किया गया। पत्रिका के मुख्य संपादक हल्द्वानी निवासी डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने बताया कि पत्रिका में हल्द्वानी के प्रोफेसर आरसी मिश्रा, नमन कृष्ण महाराज, अनीता अग्रवाल, बीना जोशी हर्षिता, हेमंत बिष्ट नैनीताल, डॉक्टर भगवती पनेरु, पुष्य लता जोशी, विमलlश, जोशी, डॉक्टर एमके शर्मा ,मीनू अग्रवाल ,नम्रता सील , सहित कुल 16 कवियों की रचनाएं शामिल की गई है .इंकलाब पब्लिकेशन मुंबई द्वारा प्रकाशित 172 पेज की काव्य संग्रह में देशभक्ति, माता-पिता, प्रेम ,आदि श्रृंगार रसो पर आधारित कविताओं को स्थान दिया गया है l डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी के द्वारा संपादित काव्य प्रेरणा नामक पुस्तक को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ,उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं अजय भट्ट ,कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने भी अपनी शुभकामनाएं दी है। काव्य प्रेरणा काव्य संग्रह के विमोचन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने डॉक्टर गोल्डी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए पत्रिका पर अपने ऑटोग्राफ भी दिए। इस अवसर पर गोल्डी ग्रुप के निदेशक बंधु श्री सोमप्रकाश गोयंका , सुरेंद्र कुमार गुप्ता , सुदीप गोयनका , तथा एम एस अधिकारी आदि भी मौजूद थे l

Ad