सिडकुल में नौकरी ढूंढने गए श्रमिक को भालू ने हमलावर मार डाला

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज। सिडकुल में काम नहीं मिलने पर घर लौट रहे साइकिल सवार श्रमिक पर भालू ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल श्रमिक को अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। वहीं उसके साथी ने किसी तरह भागकर जान बचाई।

सोमवार को शक्तिफार्म के ग्रामसभा सुरेंद्रनगर निवासी रविन सरदार (58) पुत्र स्व. खिरोद सरदार अपने साथी प्रशांत सरकार (52) पुत्र शिवपद सरकार के साथ सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम की तलाश में गया था। काम नहीं मिलने पर दोनों साइकिल से वापस घर लौट रहे थे। तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। इसमें रविन को भालू ने दबोच लिया। उसका साथी प्रशांत किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। प्रशांत के सूचना देने के बाद रविन का पुत्र रंजीत और उसका एक अन्य साथी आकाश मदद के लिए पहुंचे। उस समय भालू रविन को घसीटते हुए ले जा रहा था। लाठी-डंडों के सहारे दोनों ने किसी तरह रविन को भालू से छुड़वाया। उसे अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। वन क्षेत्राधिकारी घनानंद चनियाल ने बताया कि सिडकुल आवागमन करने वाले राहगीरों और सूखी लकड़ी लेने को जंगल जाने वाले सतर्कता बरतें।

Ad