देवभूमि आइकॉन अवार्ड-2024: फिल्म व मीडिया जगत के साथ ही जाना-मानी हस्तियां हुई सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। कुमाऊँ केसरी द्वारा देवभूमि आइकॉन अवार्ड-2024 का आयोजन किया गया जिसमें समाज मे उत्कृष्ट योगदान देने वाली जानी मानी हस्तियों को सम्मानित किया गया। मशहूर फिल्म अभिनेत्री पूनम झावर व अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेदाचार्य प्रकाश जी टाटा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में नेपाल के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी।

होटल अंसल में आयोजित देवभूमि आइकॉन अवार्ड 2024 का मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री पूनम झावर ,अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेदाचार्य प्रकाश जी टाटा, फ़िल्म अभिनेता वरुण सूरी, अभिनेत्री दिव्या मलिक, प्रोड्यूसर ऋचा गुप्ता आयोजक प्रदीप फुटेला, विष्णु क्षेत्री, टीवी एक्ट्रेस निधि सिंह, मॉडल सलोनी जोशी,परवीन खान, काजल कौशल, मोनिका कांडपाल, गुलमेली जमुना,नेपाल के वरिष्ठ पत्रकार राज लुइटेल, सोनित राज ढुंगल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अवार्ड समारोह में शिक्षा, खेल, समाजसेवा, मीडिया, मॉडलिंग, स्वास्थ्य, के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं को अवॉर्ड प्रशस्ति पत्र , आचार्य प्रशांत द्वारा लिखित पुस्तक संघर्ष अपने विरुद्ध व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। भारत गौरव सम्मान अवार्डी रीतू जोशी के साथ साथ आज तक के डिप्टी एडीटर तंसीम हैदर व प्रविष कुमार पांडेय, अनसुनी आवाज के चीफ एडीटर रूपेश कुमार सिंह, सिख संगत न्यूज़ के हरविंदर सिंह चावला, टीवी 27 न्यूज़ के एक्जिक्यूटिव एडीटर नीरज मिश्रा,सीनियर एक्जिक्यूटिव प्रोडयूसर आदर्श राठौर,स्पेशल रिपोर्टर पंकज वानखेड़े के साथ टीवी न्यूज न्यूज सीनियर न्यूज एंकर आलोक राजा, टाइम्स नाउ के सीनियर एडिटर अभिषेक राज,रिपब्लिक भारत के सीनियर रिपोर्टर विशाल पांडेय,पी न्यूज़ के डायरेक्टर नदीम अहमद, कुलदीप सिंह, मर्म चिकित्सा के वैध नवीन जोशी, मुम्बई के प्रसिद्ध आयुर्वेदिक वैध राजन बसन्त पटनकर, एलड़ा फाउंडेशन की उपाध्यक्ष मीना बख्शी, परिवर्तन फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, सिंगर प्रदीप प्रभाकरन, फॉरेस्ट रिसर्च सेंटर के अधिकारी मदन सिंह बिष्ट, प्रोफेसर शिल्पा ,मॉडल मनीषा गैड़ा, समाजसेवी सारू थापा, वर्चुअल यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार प्रियंका चौहान, मॉडल नीतू कोइराला, नेपाली डांसर सुमन परियार, सिंगर इन्द्र जीसी, समझना रानपाल, सृष्ठि अधिकारी, रंजीता गुरुंग, मनिंद्रा खड़का, सुरेंद्र पांडेय,चन्द्र लमिच्छाने, रामेन्द्र घिमिरे, श्रीदेव भट्टराई, कोपिला न्यूपाने, राज शर्मा,देवेंद्र कुंवर, गोपाल पांडेय,विवेक शर्मा,को सम्मानित किया गया।

इस दौरान लेखक उत्कर्ष शुक्ला द्वारा लिखी गयी पुस्तक उत्कर्ष की कलम से का विमोचन भी किया गया। सभी अतिथियों को प्रशांत अद्वैत फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य प्रशांत द्वारा लिखित पुस्तक संघर्ष अपने विरुद्ध भी भेंट की गई।

.कार्यक्रम का सफल संचालन जानी मानी टीवी एक्ट्रेस उपमा दुआ ने किया..आपको बतादें कि कार्यक्रम के आयोजक प्रदीप फुटेला ने हुनर को मंच दिया। जिन्होने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम के जरिए अपना मुकाम बनाया।उन्हे सम्मान से नवाजा गया। प्रदीप फुटेला देवभूमि वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री हैं जो पिछले कई सालों से सम्मान का आयोजन करते है आ रहे ।

Ad