प्राण प्रतिष्ठा से धार्मिक एवं सांस्कृतिक एकता को मिलेगी मजबूती: साकेत अग्रवाल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या धाम में भव्यता के साथ प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा से धार्मिक एवं सांस्कृतिक एकता को मजबूती मिलेगी। अयोध्या के साथ साथ सम्पूर्ण विश्व के लिए यह क्षण ऐतिहासिक होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस भव्य घड़ी में देशवासियों के अंदर एकता और समर्पण भरी एक नई ऊर्जा को महसूस किया जा सकता है। राम मंदिर का निर्माण सनातन सांस्कृतिक की परंपरा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सामाजिक समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ा रहा है। कल सभी को अपने घरों व मंदिरों में पूजा अर्चना कर दीपोत्सव करना चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad