कोरोना काल में सरकार स्वास्थ्य सुविधाएं देने और महंगाई रोकने में नाकाम: नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश ने रखा उपवास

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कोरोना काल में लगातार बढ़ रही महंगाई और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव होने से नाराज कांग्रेस की नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश ने आज उपवास रखकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना टीकाकरण लगभग बंद है। युवा वैक्सीन लगाने को भटक रहे हैं। सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है।
हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एक दिवसीय उपवास पर बैठी नेता प्रतिपक्ष डॉ ह्रदयेश ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा।
कहा कि कोविड काल में प्रदेश के अंदर व्यवस्था बनाने में राज्य सरकार नाकाम साबित हो गई है। आम आदमी को खाने-पीने से लेकर स्वास्थ्य से जुड़ी कोई भी चीज खरीदने में महंगे दाम देने पड़ रहे, और वह किसी से सवाल भी नहीं कर सकता है। कालाबाजारी के चलते सभी चीजें महंगी हो गई है, जिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। वहीं विपक्ष लगातार बढ़ती महंगाई और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर सरकार का ध्यान आकर्षित करता रहता है, विपक्ष लगातार जनता की आवाज बनकर सड़क से लेकर सदन तक राज्य और केंद्र सरकार को जगाने का काम कर रहा है। सरकार द्वारा धरातल पर कोई ठोस रणनीति के साथ कार्य नही किया जा रहा है। कहा कि इस कोरोना काल में सरकार ने एक भी ऐसा काम नहीं किया, जिससे राज्य की जनता को राहत मिलती।
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक ओर देश के प्रधानमंत्री युवाओं से अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाने को कह रहे है, वहीं दूसरी ओर राज्य में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए बनाए गए टीकाकरण केंद्र बंद कर दिए गए हैं। सरकार कोरोना कफ्यूॅ में आथिॅक रूप से कमजोर हो चुके व्यापारी वर्ग के लिए कोई ठोस रणनीति नही बना पाई है। उन्होंने कहा कि इस समय लोगों को रोटी और दवा की जरूरत है। सरकार दोनों सुविधाएँ देने में असफल रही है। कहा कि कांग्रेस सरकार की हर गलत नीति का विरोध करेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad