“व्यापार मित्र”पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं, अब आरपार की लड़ाई कू तैयारी में उद्योग व्यापार प्रति निधि मंडल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रदेश कार्यकारिणी ने मंत्री परिषद की बैठक में व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई मांग पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार व्यापार समाज की अवहेलना करती आ रही है, जिसके परिणामस्वरूप अगस्त 2023 में बनाई गई ‘व्यापार मित्र’ की अभी तक कोई बैठक किसी भी जिले में नहीं हुई। इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि सरकार व्यापारी समाज की अनदेखी कर रही है जिसके कारण व्यापारी समाज आक्रोशित हो उठा है।
ऋषिकेश बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि व्यापारियों की समस्याओं के निदान हेतु जिस व्यापार मित्र का गठन किया गया था उस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।
प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा ने कहा कि अभी 19 जिलों की कार्यशाला हल्द्वानी में 17 मार्च को आयोजित होने जा रही है। उसमें इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
प्रदेश सरकार की व्यापारियों के प्रति अनदेखी उन्हें भारी पड़ सकती है, हम प्रदेश व्यापी आन्दोलन को मजबूर हो जाएंगे।
संगठन के मुखिया नवीन वर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से वार्ता हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई , अब हमें आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। संगठन के मार्गदर्शक एवं संस्थापक सदस्य एन सी तिवारी एवं दिनेश पंत ने भी इस संदर्भ में ठोस कदम उठाए जाने की बात कही है।
जिला कार्यकारिणी कार्यशाला हेतु तैयारियों के लिए आमंत्रित बैठक में प्रमोद गोयल, राजेश अग्रवाल, विपिन गुप्ता, हर्षवर्धन पाण्डे श्री मती उर्वशी बोरा एवं महिला संगठन की सदस्य उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad