दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डिजिटल पत्रकार वार्ता के दौरान एलान किया कि लॉकडाउन तो 7 से आगे भी एक सप्ताह तक जारी रहेगा, लेकिन बाजार खुलेंगे और दिल्ली मेट्रो का संचालन शुरू होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले अब कम हो गए हैं, संक्रमण दर पिछले कुछ दिनों से एक फीसद से नीचे है। बाजार के जुड़े संगठन बाजार खोले जाने के पक्ष में हैं। तमाम प्रस्ताव उनके पास आए हैं कि सख्त नियमों के साथ बाजार खोले जाने की अनुमति दी जाए। दिल्ली के बाजार एक माह से अधिक समय से बंद हैं। सोमवार सुबह पांच बजे लाकडाउन समाप्त हाे रहा है। शनिवार को एलजी साहेब के नेतृत्व में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई है। इसमें तय हुआ है कि बाजारों व माल को सख्त नियमों से खोला जाएगा। आधी दुकानें एक दिन, आधी दुकानें दूसरे दिन खुलेंगी। बाजार सुबह सुबह 8 बजे से रात दस बजे तक खुलेंगे।
कहा कि ऑड-इवेन के आधार पर खुलेंगी दुकानें,क्लास वन ऑफिसर दफ्तर आएंगे। 50 फीसद कर्मचारी के साथ निजी दफ्तर खोले जा सकते हैं। दिल्ली मेट्रो 50 फीसद पैसेंजर के साथ दौड़ेगी।
उधर बाजारों से संबंधित संगठन सख्त नियमों के साथ बाजार खोलने की मांग कर रहे हैं। अनलाक को लेकर किए गए एक सर्वे में भी 74 फीसद लोगों ने दिल्ली में अनलाक किए जाने का समर्थन किया है। दिल्ली में 19 अप्रैल की रात से लाकडाउन लगा हुआ है। दिल्ली सरकार इस बात को स्पष्ट कर चुकी है कि कोरोना से लोगों को बचाना उसकी प्राथमिकता में है। इसके साथ ही उसे कारोबारियों की भी चिंता है कि उनका काम जल्द से जल्द शुरू हो सके।






