बाजपुर। बाजपुर तहसील क्षेत्र के 20 गांव की 5838 एकड़ जमीन का मामला आज देहरादून में मुख्यमंत्री के सामने उठा। बाजपुर के किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ स्थानीय विधायक व परिवहन, समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
उल्लेखनीय है कि पूवॅ जिलाधिकारी डा.नीरज खैरवाल ने 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी थी। इसके बाद प्रभावित किसानों ने इसकी अपील राजस्व परिषद देहरादून में की थी। जहां से दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद राजस्व परिषद ने ऊधमसिंह नगर के डीएम को पुनः मामले की सुनवाई कर तीन माह के भीतर मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिये थे। पूर्व में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस मुद्दे को हल कराने के निर्देश देकर बाजपुर के 8000 परिवारों को राहत देने की बात कही थी। आज मुख्यमंत्री के समक्ष प्रभावित किसानों ने कहा कि वह अपनी जमीनों पर लंबे समय से काबिज हैं। जमीनों का मालिकाना हक भी उनको प्राप्त है। ऐसे में एकदम से उनके खिलाफ कोई अधिकारी आदेश कर जमीनों की खरीद फरोख्त पर रोक लगा देता है। इससे पूरे क्षेत्र के अन्नदाता और वहां बसे लोग सदमे में आ जाते हैं। यह उचित संकेत नहीं हैं। परिवहन मंत्री श्री आयॅ ने मुख्यमंत्री के सामने किसानों की जमीन के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से किसान इस भूमि को लेकर ऊधमसिंह नगर से लेकर देहरादून के चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने शीघ्र ही समाधान करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की इस गंभीर समस्या का शीघ्र हल निकाला जाएगा। मौजूद उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।