हरिद्वार। सवा महीने पहले हरिद्वार के ज्वालापुर में हुई तीर्थ पुरोहित परिवार की बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में जेल में बंद पोती के प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। बुजुर्ग की पोती ने अपनी मां को जानकारी दी कि नाबालिग रहने के दौरान प्रेमी अनुराग ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि अश्लील वीडियो बनाने के बाद वायरल करने की धमकी देकर मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण किया है। मां ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार 14 मई को ज्वालापुर के चाकलान मोहल्ले में बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने महिला की पोती व उसकी सहेली के दोस्त उदित को गिरफ्तार करते हुए खुलासा कर दिया था। इसके बाद कनखल निवासी किशोरी के पिता ने सिडकुल थाने में पोक्सो, दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। अब मामले में एक और नया मोड़ आ गया है। अब जेल में बंद युवती की मां ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि अपनी पुत्री से जेल में मिलने गई थी, जहां उसने बताया कि पांच जून 2019 को उसकी मुलाकात अनुराग निवासी न्यू सुभाष नगर ज्वालापुर से हुई। तब उसकी उम्र 13 साल थी।
आरोप है कि एक साल बाद अनुराग ने जन्मदिन पर बहला-फुसलाकर अपने दोस्त के घर न्यू सुभाषनगर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। धोखे से अपने मोबाइल में अश्लील फोटो ले ली। फिर इन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया। अलग-अलग होटलों में ले जाकर कई बार दुष्कर्म करता रहा। मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा। उसी दौरान उसके मोबाइल फोन का कोड भी ले लिया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।






