देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने देहरादून में प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि रानीबाग की बंद पङी फैक्टरी में एम्स खोलने संबंधी प्रस्ताव जनहित में है। इस दिशा में कदम उठाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
भाजपा के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री से मिले पार्टी नेता श्री पाठक ने कहा कि रानीबाग़ एच एम टी फैक्ट्री के निष्प्रयोज्य भवन एवं भूमि को क्षेत्रीय जनता, प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा एम्स अस्पताल हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से प्रस्तावित कर मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने इस दिशा में ठोस कदम उठाया, यह सराहनीय है। कहा कि कुमाऊँ क्षेत्र के स्वागत द्वार हल्द्वानी से पर्यटन , व्यापार एवं आवागमन हेतु पर्वतीय क्षेत्र को जोड़ने वाले गुलाब घाटी मार्ग पर अत्यधिक ट्रेफ़िक के कारण ,जाम की स्थिति से आम जनमानस, व्यापारियों एवं टूरिस्टों को परेशानियों का सामना करना पङता है। इस समस्या को भी मुख्यमंत्री के सामने रखा। कहा कि इस समस्या से निजात दिलाने के लिए दूसरी ओर से वैकल्पिक मार्ग बनाया जाना जरूरी है। साथ हल्द्वानी रिंग रोड की महत्वाकांक्षी परियोजना को यथा शीघ्र शुरू करवाने का अनुरोध भी किया।