भीमताल ब्लाक का गेठिया में बना महिला चेतना उपवन उत्तराखंड को नई दिशा देगा: अजय भट्ट

ख़बर शेयर करें -
  • हल्द्वानी। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने कहा है कि यदि जनप्रतिनिधि और काम करने वालों की इच्छा शक्ति है तो न होने वाले काम को भी मिनटों में पूरा कर सकते है। भीमताल ब्लाक के गेठिया ग्राम सभा में मनरेगा के माध्यम से बना महिला चेतना उपवन इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ऐसे कामों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
    सांसद अजय भट्ट ने आज मनरेगा से बन रहे गेठिया में महिला चेतना उपवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि भीमताल के ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट की अनूठी पहल का परिणाम है कि आज यह स्थल एक पयॅटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है। कहा कि यह उत्तराखंड में मनरेगा से बन रहा पहला पूर्ण सुविधा उपवन है। जिसमें क्षेत्रवाशियों को रोजगार के साथ साथ विभिन्न महिलाओं के समूहों में बन रहे उपकरण को बाजार मिलेगा। विभिन्न पर्यटन संबंधी गतिविधियों को जगह मिलेगी। यह उपवन पर्यटकों के लिए रेस्टोरेंट, झरने, सेल्फी प्वाइंट आदि विभिन्न प्रकार की सुविधाओं से लैस होगा। इस प्रकार का चेतना उपवन मेरी संसदीय क्षेत्र मैं होना एक गौरव की बात है। सभी विकास खंड में इस प्रकार के चेतना उपवन बनने चाहिए, ताकि जहां एक और टूरिस्ट डेस्टिनेशन स्थापित हो वही स्थानीय लोगों को रोजगार भी स्थानीय स्तर पर मिले।
    ब्लॉक प्रमुख डा हरीश सिंह बिष्ट ने कहा कि उनका और जिला पंचायत सदस्य गीता बिष्ट का सपना है कि इस उपवन को उत्तराखंड स्तर पर पहचान दिलाई जाए। क्षेत्र के लोगों ने मेहनत से काम कर इस दिशा में ठोस कदम रखा है। कहा कि निकट भविष्य में यहां से न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि यह स्थान एक पयॅटन स्थल के रूप में विकसित होगा। कार्यक्रम में अध्यक्ष पुष्कर जोशी पूर्व ब्लाक प्रमुख गीता बिष्ट , मंडल मंत्री राजेंद्र कोटलिया, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, गोपाल रावत आदि उपस्थित थे।
Ad