पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग को नगर पालिका का दर्जा तो मिल गया, मगर पालिका के भीतर ही लोगों को सड़क की सुविधा नहीं मिल पाई। नगर पालिका बेरीनाग शामिल एक वार्ड “बना” में आज भी बीमारों को डोली का सहारा लेना पड़ रहा है। यहां के लोग पिछले कई वर्षों से सड़क की मांग करते हुए आ रहा हैं, परंतु सड़क संबंधित फाइल दफ्तरों के चक्कर लगाने में ही फंस गई है। जिस कारण नगर पालिका का यह वार्ड अभी भी सड़क सुविधा से नहीं जुड़ा हुआ है।
ग्राम वासियों का कहना है कि विगत कई वर्षों से उनके द्वारा तहसील कार्यालय नगर पालिका कार्यालय के साथ-साथ समस्त क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से सड़क की मांग रखी परंतु इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई सड़क मार्ग से इस गांव को नहीं जोड़ पाए, सड़क मार्ग न होने से गांव में रह रहे बुजुर्ग व्यक्तियों को बीमार होने पर या गर्भवती महिलाओं को डोली में दो से तीन किलोमीटर की चढ़ाई पर मुख्य सड़क मार्ग तक लाना पड़ता है वही छोटे-छोटे बच्चे इसी कारण अच्छी शिक्षा से वंचित रह जा रहे हैं और सड़क न होने से वहां के काश्तकारों को अपनी उपज का उचित मूल्य भी नहीं मिल पाता है जिस कारण से गांव से प्रतिवर्ष पलायन होते जा रहा है विगत लोकसभा चुनाव से पहले भी गांव वासियों द्वारा लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी परंतु तहसील कार्यालय से हुए समझौते के कारण ग्राम वासियों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार का फैसला वापस ले लिया। वार्ड के धर्मेंद्र पंत विनोद पंत राकेश कमलेश, गोविंद ,पवन, भागवत, चारु , रिंकू, दिनेश पंत,हेम पंत आदि का कहना है कि यदि जल्द से जल्द हमारी सड़क संबंधी मांग प्रशासन द्वारा नहीं सुनी गई तो हमारे द्वारा कुछ समय पश्चात होने वाले नगर पालिका चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा