पहाड़ों में भारी बारिश के बाद नालों में पानी बढ़ा, बाइक सवार बहा, कई घरों में पानी घुसा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी के काठगोदाम हाईडिल गेट के निकट गुरुवार आधी रात भद्यूनी की पहाड़ियों में हुई जोरदार बारिश से देवखड़ी नाला और काठगोदाम में कलसिया नाला अचानक उफना गया। इस बीच तेज बहाव में एक युवक बुलेट समेत बह गया। जबकि कलसिया नाले का पानी घरों में घुसने से 50 से अधिक लोगों को घर छोड़कर भागना पड़ा। देर रात तक पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम लापता युवक की तलाश में जुटी रहीं।

गुरुवार रात करीब 11 बजे पहाड़ों में हुई तेज बारिश के कारण देवखड़ी और कलसिया नाला उफान पर आ गया। कॉलटैक्स और हाईडिल गेट मोड़ के बीच में देवखड़ी नाला उफान पर आने से आसपास के घरों में दहशत फैल गई। लोग अपने घर छोड़कर सड़कों पर आ गए। इस बीच यहां काठगोदाम निवासी 40 वर्षीय बुलेट सवार आकाश सिंह पहुंचा। लोगों ने उसे पानी के तेज बहाव को देखते हुए देवखड़ी नाला पार करने से मना किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक नहीं माना और जबरन तेज बहाव के बीच से बाइक निकालने लगा। मगर पानी के तेज बहाव से बुलेट असंतुलित होकर गिर गई और वह बुलेट सहित बह गया।

Ad