मुख्यमंत्री से मिले विधायक कैड़ा, आपदा से हुए नुकसान की दी जानकारी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। विधायक ने कहा कि विगत दिनों हुई भारी वर्षा के कारण भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल के अन्तर्गत आपदा से काफी नुकसान हुआ है। नदियों से लगे ओखलकांडा के लुगड़, खौदा जाला, चमोली गाजा, ककोड़ गाजा, हरीशताल गाजा, गौनियारो, अमिया, रामगढ तल्ला,झुतिया आदि गांव के ग्रामीणों की कृषि लगातार बह रही है। जिस कारण ग्रामीणों के मकानों को भी भविष्य मैं खतरा हो सकता है, काठगोदाम से हैड़ाखान मोटर मार्ग किमी 3 पर लगातार धंस रहा है। ग्रामीणों को अवागमन में परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री से बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य करने, हैड़ाखान मोटर मार्ग के नव निर्माण कराने, भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 2दर्जन से अधिक लगे बीएसएनएल टावरो पर संचार व्यवस्था शुरू कराने, आपदा से क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों पर डामरीकरण वअन्य कार्य कराने हेतू धनराशि स्वीकृत करने की माग की ।

Ad