नैनीताल। कोरोना महामारी के चलते बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी 15 जून को बाबा नीम करौली महाराजा के आश्रम कैंची धाम में विशाल भंडारे का आयोजन नही हुवा है। मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर रोक के चलते सड़क मार्ग से ही लोग बाबा को नमन करते हुए दिखाई दिए।ऐसा 57 सालों में दूसरी बार हुआ है कि कैंची धाम में विशाल भंडारे का आयोजन ना हुआ हो । जबकि हर वर्ष हजारों भक्त इस विशाल भंडारे में शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद लेते थे और कैंची धाम भक्तों के जयकारों से गूंज उठता था।
मंदिर समिति अध्यक्ष विनोद जोशी ने कहां की कोविड-19 के अनुसार मंदिर में भक्तों को प्रवेश नहीं दिया गया तथा सांकेतिक रूप से कैंची धाम स्थापना दिवस मनाया गया, वही बाबा से इस महामारी से छुटकारा दिलाने की प्रार्थना की गई ताकि अगले वर्ष धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया जाए और देश-विदेश से भक्त बाबा के दर्शन व आशीर्वाद लेने के लिए कैंची धाम पहुंच सके।