हरिद्वार:शिरोमणि इंस्टीट्यूट के छात्र शाश्वत सौम्या का हुआ राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु में चयन

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। कहते हैं कठिन परिश्रम संघर्ष से हर मुकाम हासिल हो सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया शिरोमणि इंस्टीट्यूट दिल्ली से ऑनलाइन तैयारी करने वाले छात्र शाश्वत सौम्या ने जिनका चयन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु के लिए हुआ है। उनके इस चयन की खुशी से परिवार गदगद है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले शिरोमणि इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर श्री रवि कुमार ने शाश्वत के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हरिद्वार के भेल निवासी नीरज राय के पुत्र शाश्वत सौम्या ने दिल्ली के शिरोमणि इंस्टीट्यूट से राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में दाखिले की ऑनलाइन क्लास लेकर तैयारी की थी और उनको सफलता प्राप्त हुई है। उनका चयन कक्षा 6 के लिए राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु के लिए हो गया है। इस सिलेक्शन से परिवार में खुशी का माहौल है। शिरोमणि इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर रवि कुमार ने होनहार छात्र शाश्वत के उन्नति की कामना की है। साथ ही जानकारी दी है कि विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले शिरोमणि इंस्टिट्यूट में इस वर्ष एनडीए का कोर्स 5 अगस्त 2024 से शुरू होने जा रहा है।

Ad