भीमताल हरेला मेले का विधायक ने किया समापन: मेले को शीघ्र ही घोषित किया जाएगा राजकीय मेला: राम सिंह कैड़ा

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। नगर पालिका परिषद भीमताल द्वारा हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी हरेला मेला का भव्य आयोजन किया गया। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने मेले का विधिवत समापन किया।उन्होंने कहा कि इस मेले को भव्य और राजकीय मेला घोषित करने का संकल्प लिया गया है, जो शीघ्र ही पूरा होगा।


पिछले छह दिनों से चल रहे भीमताल का प्राचीन हरेला मेले का आज मुख्य अतिथि भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने समापन किया। विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन पर जनता को संबोधित करने का आग्रह किया । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन से संबोधित कर सभी क्षेत्र वासियों को हरेला मेले की बधाई दी।

विधायक कैड़ा ने कहा कि भीमताल का हेरेला मेला प्राचीन मेला है। भीमताल हरेला मेले की पहचान नई पहचान के रूप मै है। भीमताल हरेला मेला भीमताल का प्रसिद्ध मेले के रूप में जाना जाता है। हरेले मेले में दूर-दूर के कलाकार आकर पर्वतीय संस्कृति को जीवत रखने का कार्य करते है। जिससे आने वाली पीढ़ी भी अपने जीवन मैं अर्पित कर रही है। भीमताल हरेले मेले में भीमताल नगर सहित दूर-दूर गांव के लोग हरेले मिले में पहुंचते हैं। विधायक कैड़ा ने कहा कि भीमताल का प्रसिद्ध हरेला मेला राज्य स्तरीय मेला हो जिसके लिए भी प्रायस करुंगा।

Ad