सरोज आनंद जोशी
चार्टर्ड अकाउंटेंट
हल्द्वानी। इन्कम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। अब काउंटडाउन प्रारम्भ हो चुका है , पर इन्कम टैक्स विभाग का पोर्टल अभी से पस्त है , सामान्य कार्य दिवस में आप जब आईटीआर फ़ाइल कर रहे होते हैं, तो इन्कम टैक्स पोर्टल की स्पीड आपको 90 के दशक के आखिरी सालों की याद दिलाएगी , विंडो 97 वाली नयी नवेले इंटरनेट के दिनों की , जब डाटा स्पीड ‘KB’में मिल पाती थी यही हाल आज इन्कम टैक्स पोर्टल का है , कभी कभी तो एक आईटीआर में घंटों लग जाते हैं,ऐसे में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, आयकर अधिवक्ताओ को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले दो वर्ष से ये अनिवार्य है कि जब आप आईटीआर फाइल करें,तो आपको टीआईएस यानि टैक्सपेयर्स इनफार्मेशन समरी से अपनी आय का मिलान अवश्य करें , पर दूसरे वर्ष में ही अगर आसानी से टीआईएस डाउनलोड हो जाए तो प्रतीत हो रहा है जैसे लॉटरी लग गयी हो ,
‘द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया (ICAI ) वित्त मंत्रालय और आयकर विभाग को लगातार शिकायत कर रहा है , पर पोर्टल जस का तस बना हुआ है पहले ये समस्या आखिरी के दिनों में होती थी पर इस वर्ष एक महीने पहले से ये समस्या आने लगी थी
आईटीआर यूटिलिटी में भी हो रही है गलतियां :
पोर्टल की आईटीआर यूटिलिटी में भी त्रुटियां हो रही हैं, इस सम्बन्ध में बॉम्बे चार्टर्ड अकाउंटेंट सोसाइटी ने 18 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री को लिखा एक पत्र वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने लिखकर जानकारी दी हैं कि आयकर अधिनियम की धारा 87A की छूट का फायदा नहीं मिल पा रहा है और भी इसी अन्य तरह की त्रुटियां प्रदर्शित कर रहा है
देरी के लिए दंड का प्रावधान
पोर्टल भले ही सुस्त हो और त्रुटियां भले ही पोर्टल में है, खामियाज़ा करदाता को भी भुगतना होगा , वो करदाता जिनके जिनके बहीखातों का ऑडिट होना है, उनको छोड़ सभी की आई टी आर दाखिल करने की समय सीमा 31 जुलाई है , देरी की देश में 1000 से 5000 तक पेनेल्टी चुकानी होती है, ऐसे हालत में सभी को जल्द से जल्द आईटीआर फाइल कर लें अंतिम दिनों में पोर्टल में अधिक भार होने के कारण और अधिक बिलंभ होगा और ऐसा भी हो सकता है कि आपकी आईटीआर फाइल होने से रह जाए और आपको पेनल्टी देनी पड़ जाए इसलिए टाइम से समय पर ईमानदारी से और सही आईटीआर फाइल करें
सरोज आनंद जोशी
चार्टर्ड अकाउंटेंट