रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय के रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम प्रीतनगर मल्सी में कल हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल चाचा और उनके दो भतीजे पुलिस ने आज बरेली जिले के बहेङी से गिरफ्तार कर लिए है। गिरफ्तार दोनों भतीजे सगे भाई हैं। उनके पिता नैनीताल के काठगोदाम थाने में तैनात हैं।
पुलिस ने आज अपराह्न मामले का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक गांव के ही प्रीतनगर निवासी अजीत सिंह की जमीन इसी गांव के राकेश मिश्रा की जमीन से लगी हुई है। कल अजीत सिंह के पुत्र गुरकीतॅन सिंह और गुरपेज सिंह खेत को धान की रोपाई के लिए तैयार कर रहे थे। पास में ही अजीत सिंह भी बैठे हुए थे। स बीच खेत के मेड पर दोनों भाइयों को काम करते देख राकेश मिश्रा वहां पहुंच गया। उसका गुरकीतॅन और गुरपेज से विवाद हो गया। वह भाग कर घर गया। घर से राजेश मिश्रा के पुत्र शिवम और शुभम को लेकर खेत के पास पहुंच गया। उसके हाथ में रायफल भी थी। राकेश ने गुरपेज को सङक पर बुलाया और उसे दो गोलियां मार दी। फायर की आवाज़ सुन गुरकीतॅन वहां पहुंचा तो उसे बी गोली मार दी। गुरकीतॅन की मौके पर मौत हो गई। दूसरे भाई गुरपेज को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों के गुस्से को देख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर,;एस पी सिटी ममता वोहरा, एस पी क्राइम मिथिलेश सिंह, सीट अमित कुमार, सीट सितारगंज वीरसिंह, कोतवाल विजेन्द्र साह मौके पर पहुंच गए। दिन-दहाङे दो सगे भाईयों की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल तनाव पूणॅ हो गया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले के खुलासे के लिए पांच पुलिस टीमों का गठन किया। एसओजी को भी इस काम में लगाया गया।
पुलिस ने घटना के 11घंटे के भीतर मुख्य आरोपी राकेश मिश्रा, उसके भतीजे शिवम मिश्रा और शुभम मिश्रा को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेङी से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हत्या में प्रयोग की गई रायफल भी बरामद कर ली गई। कम समय में दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने पर पुलिस उप महानिरीक्षक अजय रौतेला ने पुलिस टीम को 5000 औ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने 2500 रुपये ईनाम दिया।
पुलिस टीम में रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र साह, एओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, एसएसआई प्रवीण सिंह, एसआई प्रदीप कुमार, अनिल जोशी, मुकेश मिश्रा, पंकज कुमार, मनोज जोशी,;धाम सिंह मांगती, पान सिंह तोमक्याल आरक्षी गणेश पाण्डेय, हेम फुलारा, आनन्द, संतोष, पंकज बिनवाल, चंद्रशेखर टाकुली, ममता आयॅ थे।