दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है, यह एक नवीनतम अध्ययन से भी साबित हुआ है। टीका लगवाने वाले 31,600 स्वास्थ्यकर्मियों पर हुए अध्ययन में पाया गया कि इनमें से 95 फीसद से अधिक संक्रमित होने से बच गए। सिर्फ 4.28 फीसद ही संक्रमण की चपेट में आए। यह अध्ययन अपोलो अस्पताल की तरफ से कराया गया था, जिसके नतीजे बुधवार को जारी किए गए। देश के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर 16 जनवरी से 30 मई के बीच यह अध्ययन किया गया।
जिन स्वास्थ्यकर्मियों पर यह अध्ययन किया गया है, वो वैक्सीन की दोनों डोज या कोविशील्ड और कोवैक्सीन में किसी न किसी की एक डोज ले चुके थे। अध्ययन पर टिप्पणी करते हुए अपोलो अस्पताल समूह के संस्थापक चेयरमैन डा. प्रताप सी. रेड्डी ने कहा कि इस अध्ययन से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ व्यापक टीकाकरण कितना महत्वपूर्ण है। वैक्सीन न सिर्फ सुरक्षित हैं, बल्कि यह कोरोना संक्रमण को गंभीर होने से भी रोकती है और जिंदगी को बचाने में मदद करती है।