पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के वरिष्ठ पत्रकार डॉ स्व.श्री दीपक उप्रेती की धर्मपत्नी को उत्तराखंड पत्रकार कल्याण कोष से पांच लाख स्वीकृत किए गए हैं। गुरुवार को पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल द्वारा लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन पिथौरागढ़ में स्व. श्री दीपक उप्रेती की धर्मपत्नी श्रीमती जीता उप्रेती को उत्तराखंड पत्रकार कल्याण कोष से प्राप्त धनराशि पांच लाख रुपये का चैक प्रदान किया गया।इस मौके पर माननीय मंत्री ने कहा कि स्वर्गीय उप्रेती जिले के एक वरिष्ठतम पत्रकारों में रहे हैं। इन्होंने लम्बे समय तक पत्रकारिता करते हुए जिले के सामाजिक,सास्कृतिक, आर्थिक एवं अन्य क्षेत्रों में अपनी लेखनी के माध्यम से जिले के आगे ले जाने का कार्य किया गया। इन्होंने हमेशा ही जनसरोकारों के मुद्दों को आगे बढ़ाया। श्री चुफाल ने कहा कि वह पिथौरागड्र ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों में भी पसचान बनाए हुए थे। अपनी निष्पक्ष लेखनी से हर वगॅ के बीच अलग पहचान बनाई थी। उनकीकम उम्र में ही मृत्यु हो जानै से सीमांत जिले को नुकसान हुआ है।
इस मौके पर जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप, पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह,उप जिलाधिकारी डीडीहाट/सदर के एन गोस्वामी समेत विभिन्न प्रेस प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि डॉ दीपक उप्रेती लंबे समय तक पिथौरागढ़ में अमर उजाला के ब्यूरो प्रभारी रहे। वह कुछ समय के लिए चंपावत जिले के भी प्रभारी रहे। लगभग छह माह पूर्व उनका अचानक निधन हो गया। डॉ उप्रेती के परिवार में पत्नी जीति उप्रेती के अलावा पुत्री डौली उप्रेती और पुत्र भारत उप्रेती हैं। जिले के पत्रकारों ने परिवार की स्थिति को देखते हुए परिवार में एक को सरकारी सेवा में नौकरी देने की मांग की है।