देहरादून। सिपाही के बोनट पर गिरने पर कार दौड़ाने का आरोपी ने कार में हूटर लगा रखा था। नंबर प्लेट भी अवैध थी। पुलिस ने आरोपी की कब्जे ली गई कार को कोतवाली परिसर ले जाकर उसकी तलाशी ली।
पुलिस के मुताबिक कार में हूटर लगा मिला और अंदर लाल-नीली जलने वाली बत्ती भी बोनट के पास रखी थी। यह सामान्य कार में लगाना प्रतिबंधित है। इसे लेकर भी पुलिस कार चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। कार पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के बजाए अवैध रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगी थी।
इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह ने बताया कि आरोपी की कार सीज कर दी गई है। पीड़ित सिपाही की तरफ से आरोपी शादाब के खिलाफ घटनाक्रम को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी कार में अपनी महिला मित्र के साथ मौजूद था। घटनाक्रम के बाद उसकी महिला मित्र मौके से चली गई।
महिला मित्र से भी पुलिस पूछताछ करेगी कि उसने सिपाही के बोनट पर गिरने के बाद कार रोकने को क्यों नहीं कहा।