बाइक में स्कूल जा रहे दादा-पोती के पीछे दौड़ा गुलदार, दोनों ने भाग कर जान बचाई

ख़बर शेयर करें -

देवप्रयाग। तीर्थनगरी देवप्रयाग के समीप कोटी गांव में बाइक में स्कूल जा रहे दादा-पोती के पीछे गुलदार दौड़ने से उनकी सांस अटक गयी। बाइक को पूरी गति से चलाकर दोनों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक ने वन विभाग को गांव में पिंजरा लगाने के निर्देश दिए।

सुबह करीब साढ़े छह बजे कोटी निवासी विजय कोटियाल रोज की तरह अपनी 14 वर्षीय पोती प्रियांशी को बाइक से स्कूल छोड़ने देवप्रयाग जा रहे थे। गांव से थोड़ा आगे निकलते ही अचानक सड़क के नीचे झाड़ियों में छिपा गुलदार बाइक के पीछे दौड़ने लगा। बाइक के पीछे बैठी प्रियांशी पर गुलदार द्वारा झपटने की कोशिश करते देख विजय कोटियाल ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक को पूरी गति से दौड़ा दिया। सड़क पर जमा पानी और गड्डों से किसी तरह बाइक को निकालते हुए विजय कोटियाल काफी आगे जाकर रुके। गुलदार द्वारा करीब दो सौ मीटर तक बाइक का पीछा करने के बाद वह झाड़ियों में गुम हो गया। गुलदार से बच निकलने पर दादा-पोती ने राहत की सांस लेते हुए ईश्वर का धन्यवाद दिया। घटना की जानकारी लगते ही कोटी सहित निकटवर्ती गांवों में गुलदार की दहशत बन गई। ग्रामीणों के अनुसार कुछ समय से मादा गुलदार दो शावको की साथ यहां दिखाई दे रही है। वही ग्रामीणों ने सड़क किनारे उगी घनी झाड़ियों को न हटाने व क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत न किये जाने पर लोनिवि के प्रति गहरा रोष जताया है। उधर विधायक विनोद कंडारी ने रेंजर से कोटी गांव में पिंजरा लगाने वन कर्मियों की गश्ती टीम तैनात करने के निर्देश दिये। रेंजर माणिकनाथ रेंज मदन सिंह रावत के अनुसार कोटी गाँव में डिप्टी रेंजर सुखदेव बडोनी की अगुवाई में गश्ती टीम भेजी गयी है।

Ad