रुद्रपुर। नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा के पत्र पर हुए पुलिसकर्मियों के सभी तबादलों को निरस्त कर दिया गया है। विधायक का यह पत्र वायरल होने के बाद शासन ने इसे गंभीरता से लिया और एसएसपी ने उसके बाद सभी तबादलों को निरस्त कर दिया।
विधायक के पत्र में उप निरीक्षकों और सिपाहियों के तबादले मनमानी जगह करने को कहा गया था। इसके 2 दिन बाद ही एसएसपी की ओर से जारी की गई लिस्ट में इन सभी लोगों को मनमानी जगह तैनाती दे दी गई। जब यह पत्र तेजी से वायरल हुआ और खबर सुर्खियों में आई तो शासन ने इसे गंभीरता से लिया। सूत्रों की माने तो डीजीपी तक मामला पहुंचने के बाद इस मामले में नाराजगी जताई गई और अंतत: इन सभी तबादलों को निरस्त कर दिया गया।






