हल्द्वानी के कठघरिया में जल्द बनेगा ट्यूबैल व ओवरहैड़ टैंक, पेयजल मंत्री चुफाल से मिले जनप्रतिनिधि

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल के हस्तक्षेप के बाद कठघरिया क्षेत्र में बनने वाला पेयजल ट्यूबल व ओवरहेड टैंक का कार्य एक माह के अंदर शुरू कर दिया जाएगा। पेयजल मंत्री ने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी दशा में एक माह के अंदर उक्त ट्यूबल का कार्य शुरू किया जाना है
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश तिवारी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने पेयजल मंत्री से आज उनके आवास पर मुलाकात की। कठघरिया क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी का विषय है पिछले 10 -15 वर्षों से कठघरिया क्षेत्र में पीने के पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है , ग्रामीण जनता की मांग थी की कठघरिया में पेयजल का एक ट्यूबल बनाया जाए। जिसके लिए भूमि नहीं मिल पा रही थी। कई स्थानों पर भूमि का चयन किया गया लेकिन उस स्थान पर पानी नहीं निकल पाया। कुछ माह पूर्व उक्त ट्यूबल के लिए ग्राम बजूनिया हल्दू के निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य अक्षय सुयाल उनके पिता नवीन चंद्र सुयाल (सामाजिक कार्यकर्ता ) ने ग्राम बजूनिया हल्दु में ट्यूबल के लिए भूमि दान कर दी है जिसका दान नामा भी उनके द्वारा बना दिया गया है। जिसे जल संस्थान को उपलब्ध करा दिया गया है। क्षेत्र के लोगों ने नवीन चंद्र सुयाल व क्षेत्र पंचायत सदस्य अक्षय सुयाल का जमीन दान देने के लिए आभार प्रकट किया है,
उक्त ट्यूबल को जल्द से जल्द बनाने के लिए ग्राम बजूनिया हल्दू के ग्राम प्रधान मनीष आर्य क्षेत्र पंचायत सदस्य अक्षय सुयाल व ग्रामीणों द्वारा जल संस्थान पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था की उक्त ट्यूबल का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए। जिससे क्षेत्र में हो रहे पेयजल संकट से जनता को निजात मिल सके। जल संस्थान के आला अधिकारी हीला हवाली कर रहे थे। आज प्रदेश सरकार के पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल हल्द्वानी पहुंचे थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश तिवारी ग्राम सभा बजूनिया हल्दू के ग्राम प्रधान मनीष आर्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पेयजल मंत्री से मुलाकात कर ग्रामीण जनता की गंभीर समस्या से अवगत कराया पेयजल मंत्री को अवगत कराया गया की जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम बजूनिया हल्दू मैं पेयजल का एक ट्यूबेल व ओवरहेड टैंक स्वीकृत है जिसके लिए भूमि दानदाता द्वारा भूमि दान दी गई है। भूमि का दान नामा भी जल संस्थान को उपलब्ध करा दिया गया है उक्त भूमि का जल संस्थान द्वारा सर्वे भी कर लिया गया है लेकिन जल संस्थान के अधिकारी आज आज कल कल कर रहे हैं। पेयजल मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल संस्थान के अधिशासी अभियंता बीके श्रीवास्तव को फोन पर निर्देश दिया एक माह के अंदर किसी भी कीमत में उक्त टेबल का कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता से कहा सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद भी क्यों उक्त ट्यूबल का कार्य शुरू नहीं हो सका है ।इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी प्रकट की । पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने उनसे मिलने आए शिष्ट मंडल को आश्वस्त किया उक्त ट्यूबेल का कार्य किसी भी कीमत में 1 माह के भीतर शुरू कर दिया जाएगा।
उक्त टवुबेल के बनने से ग्राम बजूनिया हल्दू नंदपुर घुनी नंबर 1 रामडी इत्यादि क्षेत्र के लगभग 2000 से अधिक परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल भाजपा नेता सुरेश तिवारी ग्राम प्रधान मनीष आर्य क्षेत्र पंचायत सदस्य अक्षय सुयाल का आभार प्रकट किया है।पेयजल मंत्री से मिलने गए शिष्टमंडल में भाजपा नेता सुरेश तिवारी ग्राम प्रधान मनीष आर्य सामाजिक कार्यकर्ता मोहित जोशी मनोज पांडे यमुना प्रसाद जोशी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad