चार्टर्ड अकाउंटेंटस का सेमिनार: टैक्स ऑडिट में महत्वपूर्ण संशोधन और नए अवसरों पर हुई चर्चा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी ब्रांच ऑफ़ सेंट्रल इंडिया रीजनल कौंसिल ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंटस के तत्वाधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय था टैक्स ऑडिट में महत्वपूर्ण संसोधन एवं और नये अवसरों तक पहुंच था , इस सेमिनार में भारत के प्रख्यात सीए कमल गर्ग ने शिरकत की।

सीए कमल गर्ग भारत में एकाउंटेंसी, इंडी एएस, आई एफआरएस , अंकेक्षण ,वित्त एवं कराधान पर सबसे अधिक पुस्तकें लिखने वाले लेखकों में शुमार हैं अब तक वो इन्ही विषयों पर 64 किताबें लिख चुके हैं।ये लेखन यात्रा जारी है देश में सीए करने वाले विद्यार्थी और पेशवर सीए इनके पब्लिकेशन का लाभ ले रहे हैं।

दूसरे वक्ता में रूप में सीए अतुल अग्रवाल ने नए पेशेवर अवसरों पर विस्तार से व्याख्यान दिया। सीए अतुल अग्रवाल जाने माने चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और इंस्टीट्यूट के कई महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रह चुके हैं.
इस कार्यक्रम में हल्द्वानी के अलावा रुद्रपुर, रामनगर, नैनीताल से आये चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने भाग लिया। हल्द्वानी ब्रांच के ऑफिस बेयरर्स सीए अमन शाह, सीए दिग्विजय सिंह, सीए अभिषेक बाटला, की अगुवाई में ये कार्यक्रम संपन्न हुआ। संचालन सीए सरोज आनंद जोशी ने किया।

Ad