हरिद्वार। हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुमराड़ा गांव में धार्मिक स्थल बनाने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष होने के बाद पथराव हुआ है। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।
जानकारी के मुताबिक कुमराड़ा गांव में सरकारी भूमि पर धार्मिक स्थल बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। संघर्ष के दौरान जमकर पथराव हुआ। इसी बीच सूचना पर मंगलौर कोतवाली पुलिस भी पहुंची। पुलिस पर भी आक्रोशित भीड़ ने पथराव कर दिया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कई लोग और पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जमकर लाठी भांजी । मौके पर अभी भी तनाव की स्थिति बनी है। अभी भी मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं मौजूद हैं। गांव में एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। मौके पर एएसडीएम पूरण सिंह राणा व सीओ मंगलौर पंकज गैरोला मौके पर पहुंचे हैं।